मौनी अमावस्या कल, स्नानदान के साथ आयोजित होंगे भंडारे, कई जगह लगेंगे मेले

पीलीभीत। मौनी अमावस्या पर्व कल 24 जनवरी को है। इस दिन मौन रहकर स्नान दान का काफी महत्व है। लोग गोमती, देवहा और शारदा यानी सरयू तट पर स्नान दान करके पुण्यलाभ अर्जित करेंगे। धनाराघाट पर बसी साधु संतों की रामनगरिया में आज से ही भीड़ बढ़ने लगी है। साधु संत भोर में गंगा मैया के जय घोषों के साथ स्नान करेंगे। तकिया मंदिर के महंत बाबा सूरज गिरी जी महराज द्वारा धनाराघाट पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। कई अन्य भंडारे व खिचड़ी सहभोज आयोजित होंगे।

माती माफी स्थित मातेश्वरी गूँगा देवी मंदिर पर आज से श्री रामचरित मानस पाठ का आयोजन किया जा रहा है। पुजारी सचिन गिरी ने बताया कि कल पाठ के समापन अवसर पर खीर प्रसाद रूप में वितरित की जाएगी। मौनी अमावस पर माती देवी मंदिर पर मासिक मेला भी लगेगा। जिसमें माता के दर्शन पूजन के लिए भक्त भारी संख्या में जुटेंगे। उधर इकोत्तरनाथ शिव मंदिर, शाहगढ़ देवी मंदिर, भगौतीपुर देवी मंदिर सहित कई स्थानों पर मेला लगेगा। गोमती उद्गम तीर्थ माधोटांडा पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ेगा। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
02:57