19 फरवरी को पूरनपुर में लगेगा जीएसटी पंजीकरण शिविर, व्यापार मंडल करा रहा आयोजन
पूरनपुर। वाणिज्य कर विभाग द्वारा नए व्यापारियों के जीएसटी पंजीकरण हेतु उद्योग व्यापार मंडल पूरनपुर के सहयोग से दिनांक 19 फरवरी दिन बुधवार को 12 बजे स्टेशन चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के ऊपर महेश चंद्र गुप्ता के ऑफिस पर विशेष पंजीकरण शिविर लगाया जा रहा है। जिसमें ए एल विश्वकर्मा उपायुक्त एवं जितेंद्र कुमार गुप्ता सहायक आयुक्त एवं अरुण प्रकाश श्रीवास्तव वाणिज्य कर अधिकारी आदि पधार रहे हैं।
उक्त सूचना देते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष हंसराज गुलाटी एवं नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद खां ने संयुक्त रूप से बताया कि पंजीकरण सुविधा का लाभ लेने के इच्छुक व्यापारी इस सुविधा का लाभ उठाएं एवं विशेष जानकारी हेतु विजयपाल विक्की, शैलेंद्र गुप्ता एवं दीपक बंसल से संपर्क कर सकते हैं ।