डिप्टी आरएमओ डॉ अविनाश झा की पुस्तक “बटेसर ओझा” को “अमीर खुसरो” पुरस्कार, मिल रहीं बधाइयां
पीलीभीत। उतरप्रदेश राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान , लखनऊ द्वारा डिप्टी आरएमओ डॉ अविनाश झा लिखित कहानी संग्रह” बटेसर ओझा” को वर्ष 2019-20 के लिए एक लाख रुपये के “अमीर खुसरो पुरस्कार ” प्रदान करने हेतु चयनित किया गया है। सम्मान समारोह 15 मार्च 2020 को यशपाल सभागार लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने राज्य कर्मचारी संस्थान और पुरस्कार चयन समिति आभार जताया है। श्री झा की इसके लिए बधाइयां मिल रहीं हैं।
गत वर्ष श्री झा की कहानियों की पुस्तक बटेसर ओझा प्रकाशित हुई थी जिसे हाथों हाथ लिया गया था। बेस्ट सेलर बुक घोषित होने के बाद यह पुस्तक और अधिक फेमस होती गई। समाचारदर्शन 24 और संपादक सतीश मिश्र की ओर से भी श्री झा की हार्दिक शुभकामनाएं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें