♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सांसद वरूण गांधी के हाथों खेल की किटें पाकर झूम उठे युवा, मंदिरों के लिए दिया दान

हर गांव के धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार को किया नकद दान

वरूण ने सभी को दी महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

बिलसंडा में वरुण गांधी जी एक दिवसीय दौरे में 17 गांव में जन सभाएं और अन्य तीन गांवों के तीन घरों में जाकर व्यक्त कर गये शोक संवेदनाएं

बिलसंडा। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन बिलसंडा के सत्रह गांवों में‌ सभाएं कर हर किसी का दिल जीतने का काम किया। युवाओं को स्पोर्टस किट प्रदान की। यहां युवाओं को खेल की किटें मिलते ही युवा झूम उठे और वरूण गांधी जिंदाबाद के नारों का स्वर तेज हो गया। वहीं गांव में प्रमुख धार्मिक स्थलों के जीर्णोद्धार के लिए नकद धनराशि भी मुहैय्या कराई। महाशिवरात्रि को सांसद जी का यह महादान शिव भक्तों के दिल को छूं गया और हर हर भोले बम बम भोले के साथ वरूण गांधी की भी जमकर जय जयकार हुई। सांसद वरुण गांधी ने महाशिवरात्रि पर्व के दिन बिलसंडा क्षेत्र के गांव सुहेला, जमुनिया ता ईंटगांव, महोलिया, कंनपरी, भितेरा, आजमपुर बरखेड़ा, घुघचईयां, पसगवां, बेहटा, कनपरा, गौहनियां, नवदिया मरौरी, ओडाझार, रौतापुर, घनश्यामपुर, पगार, मार में सभाएं की और ईंटगांव में अनिल सिंह अन्नू, मझिगवां में पूर्व प्रधान महेंद्र पाल, करनैइयां में प्रधान नरेंद्र सिंह यादव के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। सभाओं के संबोधन में वरूण गांधी ने कहा कि यहां के हर शख्स का हर दर्द बांटने निकला हूं। पीलीभीत हमारा घर और यहां के लोग हमारा परिवार है। सभाओं में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा ने क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र मोहन सक्सेना,भरत शर्मा, नरेंद्र गंगवार, भानु सिंह, प्रकाश शर्मा, अचल उर्फ सोनू दीक्षित सहित सभी कार्यकर्ता साथ में थे।

रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000