माला रेंज की गढ़ा बीट मे संदिग्ध अवस्था में पेड पर लटका मिला शव
*गजरौला*।गजरौला थाना क्षेत्र माला रेंंज गढा वीट उत्तरी दिशा मे पेड से लटकर गले मे रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जंगल के अंदर अज्ञात व्यक्ति का शव पेड़ पर लटका मिला। सत्यवीर संघू गढ़ा बीट प्रभारी ने जंगल गश्त के दोरान शव पेड पर लटका देखा।तत्काल गजरौला पुलिस को सूचना दी। गजरौला पुलिस टीम मौके पर पहुची। फोटोग्राफी व वीडियो करके और शव पेड़ से उतारकर आसपास के ग्राम प्रधानो से शिनाख्त कराई। प्रघानो से शव को देखकर अपने क्षेत्र का नही वताया। गजरौला थाने के प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार कश्यप ने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला। जिसकी जानकारी होने पर हम लोग मौके पर पहुंचे। शब को कब्जे में लेकर और पंचनामा की कार्यवाही करके शव को पीएम हेतु पीलीभीत मुख्यालय को भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही सारी जानकारी लग जाएगी। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैली गई ।
रिपोर्ट-महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें