
बिलसंडा की करेली पीएसबी में गोल माल, शाखा प्रबंधक सहित छह पर रिपोर्ट
बिलसंडा। पंजाब एंड सिंध बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक ने करेली शाखा प्रबंधक समेत छह कर्मचारियों पर छात्रवृत्ति, नेफ्ट और ओबीसी के खातों में लाखों रुपये हड़पने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना बिलसंडा क्षेत्र के गांव करेली में पंजाब एंड सिंध बैंक की शाखा है। आरोप है, कि वहां के शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार और उनके स्टाफ ने ऐसे ऐसे से ज्यादा खाताधारकों के लाखों रुपये निकाल लिए जिनके खातें 10 साल पुराने थे। इनमें तमाम खाते नियमित लेन-देन न होने से बंद पड़े थे। शाखा प्रबंधक और उनके स्टाफ ने किसी को खाताधारक बनाकर सैकड़ों मृत खातों से मोटी रकम निकाल ली, जो तकरीबन 50 लाख से भी अधिक होने का अनुमान है। मुख्य शाखा प्रबंधक ललन कुमार झा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट की पृष्ठभूमि में कहा है कि करेली शाखा के निरीक्षण के दौरान लगा कि शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार और पांच अन्य बैंक कर्मचारियों ने धोखाधड़ी करके छात्रवृत्ति और बचत खातों का पैसा निकाल लिया। जांच में खुलासा होने के बाद धोखाधड़ी का मामला पाया गया। इंस्पेक्टर हरीशंकर वर्मा ने एसपी के आदेश पर आरोपी प्रभात कुमार, हरीश कुमार ध्यानी, अभिषेक कुमार, अंसार अहमद, नितीश कुमार और रामवीर पर धोखाधड़ी कर धनराशि निकाल कर हडप कर लेने की रिपोर्ट दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें