उच्च शिक्षा की तरफ ध्यान दें मुसलमान : मुफ्ती साजिद हसनी
जहानाबाद – पीलीभीत – एन जी ओ दी यूनाइटेड मुस्लिम डेवलपमेंट असेंबली की तरफ से जहानाबाद में 93 वां उर्स ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह मनाया गया कुरान की तिलावत के साथ मौलाना जीशान हसनी कादरी ने जश्न का शुभारंभ किया सरपरस्ती सज्जादा नशीन हजरत सूफी आफताब मियां इमामी की जबकि अध्यक्षता खलीफा ए शैखुल इस्लाम मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती साजिद हसनी कादरी ने की मुख्य अतिथि के रूप में मुफ्ती साजिद हसनी ने हजरत ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह की जीवनी पर विस्तार से अध्ययन कराया मुफ्ती साजिद हसनी ने कहा कि शिक्षा के बिना कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता शिक्षा के बिना तरक्की असंभव है तालीम के बिना जिंदगी अधूरी है उन्होंने कहा कि लड़कों की तालीम के साथ-साथ लड़कियों की भी उच्च शिक्षा पर जोर देना चाहिए मुफ्ती नूर मोहम्मद हसनी कहा है कि आज मुसलमानों को तरह तरह से परेशान किया जा रहा है उनसे निपटने के लिए मुसलमानों को दीनी और दुनियावी तालीम की तरफ ध्यान देना चाहिए वही शाहाबाद मुरादाबाद से मौलाना मुफ्ती अशफाक हुसैन मौलाना मुफ्ती इरशाद कादरी मौलाना नईम अशरफी महदी हसन मियां ने हजरत ख्वाजा इमाम शाह वली रहमातुल्ला अलैह की जीवनी पर विस्तार से रोशनी डाली संचालन मौलाना मौलाना शाहकार अशरफी बरेली ने किया उन्होंने भी तालीम की ओर ध्यान देने पर जोर दिया शायरे इस्लाम मौलाना दिलशाद बरेली हस्सान रजा अन्सारी नोमान अली अन्सारी सलीम रजा हसीब रजा आदि ने कलाम पढ कर खिराजे अकीदत पेश किया
कुल शरीफ में मुल्क में अमन व अमान की दुआ मांगी गई इमरान अन्सारी जीलानी मियां मुस्तकीम अंसारी मुफ्ती अशफाक हुसैन
मुफ्ती साजिद हसनी अंसारी मौलाना जीशान हसनी मौलाना सलीम रजा रफीक अहमद अजीज अहमद अली अहमद श्मशद शर्फुददीन परवेज आजम खां मुनव्वर अन्सारी आदि लोगों ने शिरकत की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें