संदिग्ध अवस्था में माला जंगल में पेड़ पर लटका मिला शव

गजरौला। थाना गजरौला क्षेत्र के रिछोला चौकी के ढेरम मडरिया सहराई बंगाली गोयल कॉलोनी के संजीत मजूमदार पुत्र तारक मजूमदार के घर में किसी मामले को लेकर घर पर कहासुनी हो गई थी। जिसमें संजीत मजूमदार को उसके पिता तारक मजूमदर ने डांट फटकार लगा दी। उसी गुस्से से संजीत मजूमदर घर से गुस्सा होकर चले गए। कुछ दिन बाद जब संजीत मजूमदार घर वापस नहीं आए। तो उसके पिता ने गजरौला थाने में तहरीर दी। लेकिन आज 45 दिन बाद को गांव के कुछ लोग अपने खेत देखने के लिए गए। तभी माला रेंंज के जंगल की ओर से बदबू आने लगी तभी खेत वाले ने गोयल कालोनी ग्राम

प्रधान पुत्र उत्तम दयाल को फोन करके मौके पर बुलाया। और उत्तम दयाल ने कुछ ग्रामीण को इकट्ठा करके घटनास्थल पहुंचे। और ग्राम प्रधान पुत्र ने तुरंत थाना गजरौला व रिछौला चौकी इंचार्ज सुभाष चंद्र को सूचना दी।गजरौला पुलिस अपने टीम के साथ घटनास्थल में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पीलीभीत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट-महेंद्रपाल शर्मा

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000