
कलीनगर एसडीएम ने सेल्हा में नष्ट कराई साठा धान की पौध
पूरनपुर। कलीनगर तहसील के सेल्हा गांव में किसान द्वारा साठा धान की पौध डाली गई थी। जानकारी लगने पर कलीनगर एसडीएम ने इसे केमिकल व मजदूरों की मदद से नष्ट करा दिया। भाकियू नेता मंजीत सिंह ने इसपर तहसील प्रशासन की सराहना की है। डीएम ने पहले ही साठा धान की खेती प्रतिबंधित कर दी है। कई किसान इसपर स्थगनादेश के लिए हाईकोर्ट भी गए हैं पर उन्हें फिलहाल अभी तक कोई राहत नही मिल सकी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें