मुकेश सक्सेना फिर बने प्रथम शतकवीर अभिकर्ता, मिला सम्मान
एलआईसी की बीसलपुर शाखा
बिलसंडा। एक बार फिर एलआईसी बीसलपुर शाखा में मुकेश सक्सेना पत्रकार ने प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बनने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस उपलब्धि के लिए तमाम शुभचिंतकों ने बधाई दी है। मुकेश सक्सेना एलआईसी बरेली मंडल के मंडल प्रबंधक क्लब सदस्य हैं। श्री सक्सेना पिछले कई वर्षों से बीसलपुर शाखा के प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बन रहे हैं। वित्तीय वर्ष 2017-2018 में 101 पालिसी करने का रिकॉर्ड बनाया। वित्तीय वर्ष 2018-2019 में 118 पालिसी कर प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बनने का कीर्तिमान स्थापित किया। इस वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 3 मार्च को ही 💯 पालिसी पूर्ण कर शाखा के प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बन गये। अभी मार्च का माह शेष है। श्री सक्सेना ने इसी वर्ष 26 जनवरी 2020 को बरेली मंडल की प्रतियोगिता में इंडिया गेट गोल्डन ट्राफी जीती और उनको बरेली मंडल कार्यालय पर वरिष्ठ मंडल प्रबंधक श्री यंग्जोर जी ने ट्राफी देकर सम्मानित किया था। श्री सक्सेना बीसलपुर शाखा के एक मात्र अभिकर्ता इंडिया गेट गोल्डन ट्राफी विजेता थे। इसके अलावा मुकेश सक्सेना ने इसी वित्तीय वर्ष 2019-2020 में स्वतंत्रता दिवस- 2019 की मंडलीय ट्राफी जीती थी जिनको बरेली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में वरिष्ठ मंडल प्रबंधक प्रबंधक श्री यंग्जोर जी ने सम्मानित किया थी। इसी वित्तीय वर्ष 2019-2020 में भी बीसलपुर शाखा से पुनः प्रथम शतकवीर अभिकर्ता बनने पर एसडीएम सर श्री यंग्जोर जी व शाखा प्रबंधक बीसलपुर श्री उमेश चन्द्र जी, पीलीभीत शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक संजय कुमार सक्सेना जी, विकास अधिकारी ओमप्रकाश जी सहित तमाम लोगों ने बधाई दी है। इस दौरान बीसलपुर शाखा में माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
रिपोर्ट- राजेन्द्र वर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें