प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का हुआ समापन, उमड़ी भीड़
पूरनपुर। जमुनिया खासपुर गांव मे स्थित कोहला बाबा मंदिर में 3 दिन से चल रहे श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गांव में शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें गांव के समस्त बच्चो महिलाओं वृद्धजनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । श्री श्री 1008 श्री ब्रह्मलीन बाबा रणछोड़ दास जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य श्री राम जानकी मंदिर पूरनपुर के महंत बाबा श्री राघव दास जी महाराज के तत्वावधान में चल रहे कार्यक्रम में आचार्य चंद्र भूषण मिश्र ने एवं सहयोगी ब्राह्मणों द्वारा वैदिक ब्राह्मण प्रवीण कुमार शुक्ल आदि ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की गई सारा वातावरण भक्तिमय हो गया । शोभा यात्रा को गांव के मंदिरों में श्री राम दरबार को ले जाया गया वहां मंदिरों में पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात शोभा यात्रा को पूरे गांव में भ्रमण कराकर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठित मूर्तियों को लाकर पुनः मंदिर में विराजमान कराया गया। श्री श्री ब्रह्मलीन 1008 श्री ब्रह्मलीन बाबा रणछोड़ दास महाराज जी के कृपा पात्र शिष्य राघव दास जी महाराज ने बताया की बृहस्पतिवार को कोहला बाबा मंदिर में प्रातः कालीन बेला में भगवान राम दरबार को गर्भ गृह में वैदिक मंत्रोच्चारण से स्थापित किया जाएगा।
रिपोर्ट- कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें