मंडल भर में मशहूर “शेरपुर की होली” की जगह का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम

पूरनपुर विकासखंड की अल्पसंख्यक ग्राम पंचायत शेरपुर कला में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी होली बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी। नवाबों के दौर से यह सिलसिला लगातार जारी है। शेरपुर कला के ही रहने वाले शहादत खान पहलवान इस रस्म को बड़ी ही सादगी से कई वर्षों तक चलाते आ रहे थे। अब उनके स्थान पर उनके पुत्र प्रधान पति हाजी रियाजत नूर खान इस परंपरा को संजोए हुए हैं। होली पर किसी प्रकार का कोई खुराफात ना हो इसी का जायजा लेने उप जिलाधिकारी पूरनपुर हरिओम शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार, नगरपालिका ईओ आरके भार्गव अपने लाव लश्कर के साथ शेरपुर कला में स्थित होलिका दहन के स्थान का निरीक्षण कर शेरपुर निवासी कई हिंदू मुस्लिम ग्रामीणों से मिलकर वार्तालाप की। और कहा इस त्योहार पर किसी प्रकार का कोई हुड़दंग न होने पाए। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। इस पर प्रधान पति ने अधिकारियों को आश्वासन दिया कि हमारे शेरपुर कला ग्राम पंचायत में किसी प्रकार की कोई खुराफात नहीं होगी। हर वर्ष की भांति इस बार भी होली बड़े ही सादगी से संपन्न होगी। 

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000