बेमौसम की बरसात, तेज हवाओं व ओलावृष्टि से परेशान किसान, फसलों में हुआ भारी नुकसान
पीलीभीत। बेमौसम की बारिश ने किसानों को किया परेशान। फसलों में भारी नुकसान। बेमौसम की बारिश से गेहूं के खेतों में पानी भर गया है जिससे गेहूं पीला पड़ जाएगा और तेज
हवा चलने से गेहूं की फसलें गिर गई है। जिस से उत्पादन पर असर पड़ेगा। जिन खेतों में गन्ना बोया जा चुका है और गन्ने की बुवाई चल रही है उन खेतों में भी नुकसान हुआ है। ग्राम लालपुर अमृत उदयापुर खुर्द में हल्की ओलावृष्टि भी हुई है। प्रगतिशील कृषक गुरमंगद सिंह ने बताया कि अन्य फसलों के लिए भी बरसात, ओला व
तेज हवाओं से नुकसान हुआ है। घाटमपुर के लछमन प्रसाद वर्मा ने बताया कि उनके यहां भी काफी नुकसान हुआ है। उधर कई जनपदों में भी बरसात व ओलावृष्टि होने से तबाही हुई है। समाप्ति की ओर बढ़ रही सर्दी
भी काफी बढ़ गई है। मौसम का मिजाज भांप कर बदायूं के डीएम ने कल के लिए स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।
किसान बोले- सेटेलाइट से पराली दिखती थी नुकसान भी देखो, मुआवजा दो
हालांकि यह सब कुदरत का कहर है लेकिन किसानों का गुस्सा शासन प्रशासन के प्रति भी बढ़ रहा है। सोशल मीडिया पर किसान मांग कर रहे हैं कि जिस तरह से शासन-प्रशासन पराली जलाने पर सेटेलाइट से पता लगाने की बात करता था उसी तरह का सर्वे फसलों के नुकसान में भी होना चाहिए। सेटेलाइट से गिरा हुआ गेहूं दिखना चाहिए और किसानों के खाते में शीघ्र ही मुआवजा स्वत: ही डाल देना चाहिए तब उन्हें लगेगा कि किसानों के साथ वाकई में न्याय हो रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें