एसडीएम सदर के आदेश पर गजरौला पुलिस ने अवैध खनन करते हूए चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़े
*गजरौला* गजरौला थाना क्षेत्रो मे खनन माफिया अवैध खनन से बाज नहीं आ रहा है। गजरौला थाना क्षेत्र गांव तकिया मे अवैध खनन करते हुए। एसडीएम सदर के आदेश पर गजरौला थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश
सिंह ने पीलीभीत नैशनल हाइवे पर तकिया मोड गाँव मे अवैध खनन करते हुए। चार ट्रैक्टर ट्राली पकड़ कर रात ही गजरौला थाने ले आये। जिसमे दो चालक टैक्टर ट्राली छोडकर फरार हो गये। दो टैक्टर असलम पुत्र अली मोहम्मद निवासी शाही थाना जहानाबाद, आरिफ पुत्र इमामुद्दीन निवासी नूरपुर थाना जहानाबाद, चालक पकडे गये। जांच करके मुकदमा पंजीकृत किया गया। गजरौला थाना क्षेत्र के इलाके में अवैध खनन का सिलसिला लंबे अरसे से चल रहा है। जब प्रशासन का दबाव पढ़ते ही। गजरौला पुलिस छापा मारकर अवैध खनन माफिया को पकड़ती है। तब भी रात के अंधेरे में अवैध खनन माफिया सिलसिला जारी रहता है। *रिपोर्ट* महेन्द्र पाल गजरौला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें