होली पर “बुरा न मानो होली है टाइटिल का पैम्फलेट” निकलेगी बीसलपुर तहसील पत्रकार यूनियन

बीसलपुर(पीलीभीत) । तहसील पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक बीसलपुर किसान सहकारी चीनी मिल के अतिथि गृह में आयोजित की गई।
बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि होली पर्व पर बुरा न मानो होली पर्व का पम्पलेट प्रकशित कराये जाने का निर्णय लिया है।
बैठक में माह मार्च में ही पत्रकार साथियों का एक टूुअर जागेश्वरधाम नील करोली बाबा के दर्शन के लिए ले जाये जाने पर भी सहमति दर्ज की गई।
वही बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसील पत्रकार एशोसिएशन के अध्यक्ष पातीराम गंगवार ने कहा कि पूरे विश्व में भारत एक ऐसा लोक तन्त्र देश है। जहां संविधान के अनुसार सभी व्यवस्थाए की गई है।
वही बाबा साहब डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर ने जो संविधान की व्यवस्था की है। उसमें चार स्तम्भ है। न्याय पालिका, कार्यपालिका, विधायका, एवं मीडिया। वही मीडिया को चौथे स्तम्भ के रूप में दर्जा दिया गया है।
और उसे स्वतंत्र रखा गया है।
इसी लिए सभी पत्रकार साथियों से अपेक्षा की जाती है।
कि वह संविधान की गरिमा को ध्यान में रखते हुए समाज वेश के लिए पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ कार्य करें।
ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे समाज व देश में पत्रकारिता की गरिमा धूमिल हो सके।
सभी पत्रकार साथियों से आग्रह है कि वह समाज व देश के लिए अपनी लेखनी का इस्तेमाल करें।
हाँ चिंता का विषय है कि कुछ कथित पत्रकारो ने समाज में पत्रकारिता की गरिमा को धूमिल करने का कार्य किया है।
इससे पूरा पत्रकार समाज विदित है।
क्योंकि पत्रकारो को गरिमा को ध्यान में रखकर कार्य करने की आवश्यकता है।
आप सी भाई चारे का प्रतीक होली पर्व हम सभी आपसी भाई चारे को मजबूत करने के लिए मनाये।
गिले शिकवे दूर कर प्रेम की भावना बनाये रखें।


बैठक की अध्यक्षता संरक्षक अखिल कुमार सिंह तोमर एवं विनोद मिश्रा ने की।
संचालन महामंत्री अनमोल शर्मा ने किया,
बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्यामबहादुर शर्मा, उपाध्यक्ष शिवकुमार प्रभाकर, शिवकुमार गंगवार, मोहम्मद इश्तियाक अल्वी,एवं संगठन मंत्री सत्यदेव मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीनदयाल शास्त्री, के अलावा पंकज गुप्ता, रिविन शुक्ला, रूपकिशोर जोशी, पंकज गुप्ता,राजकमल शर्मा, ओमप्रकाश गुड्ड, बृजेश समाधिया, दीपक बाजपेयी, दीपक गुप्ता,मनोज पाठक, गौरव शुक्ला, आशुतोष मिश्र, रौनक अली अंसारी,मोहम्मद जैनुल, अवध सक्सेना, निहाल रस्तोगी, सहित सभी पत्रकार मौजूद रहे।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
13:36