लाइनपार में गोली चलने से पड़ा रंग में भंग, युवक घायल, रेफर

पूरनपुर। होली एक ऐसा त्यौहार है जिसमें हर कोई अपने प्रेमी या प्रेमिका को रंग लगाना चाहता है। अगर उसकी यह हसरत पूरी ना हो पाए तो होली के रंग फीके हो जाते हैं। लाइन पार साहूकारा में भी आज दोपहर ऐसा ही हुआ, जब एक युवक अपनी प्रेमिका के घर उसको रंग लगाने पहुंचा परंतु प्रेमिका के ना मिलने पर वह इतना परेशान हो गया कि बताते हैं कि उसने खुद स्वयं को गोली मार ली। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी लाया गया और यहां से पीलीभीत रेफर कर दिया गया ।

बड़ा सबाल गोली खुद मारी या किसी और ने

पुलिस ने इस मामले में प्रेमिका के पिता सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे गोली कांड को लेकर पूछताछ की जा रही है। इसको लेकर लाइनपार साहूकारा मोहल्ले में होली का रंग उड़ गया और लोग परेशान हो

अस्पताल में भर्ती घायल युवक

गए। युवक ने गोली खुद मारी या किसी और ने इसको लेकर संशय बना हुआ है। हालांकि इस बारे में पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000