लाइनपार की सती मठिया पर हुआ होली मिलन समारोह
पूरनपुर। लाइन पार स्थित सती मठिया पर कई संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। यहां पहुंचे लोगों ने हवन पूजन करने के बाद गले मिलकर एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दी। खानपान का दौर भी चलता रहा।
प्रति वर्ष की भांति इस बार भी लाइन पार के सती मठिया पर होली मिलन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी व्यवस्था नगर पालिका परिषद द्वारा की गई थी। पहले विभिन्न संगठनों के लोगों ने यहां पहुंचकर हवन पूजन में भाग लिया।
यज्ञ में आहुतियां दी और इसके बाद गोष्ठी आयोजित करके गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी। इस दौरान लोगों को अल्पाहार भी कराया गया। काफी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और गले मिलकर एक दूसरे को होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें