♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यूपी सीनियर मेजर रैंकिंग बेडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल आज

फैजाबाद के तापस और यूपीबीए के शांतनु में होगी भिड़ंत

पीलीभीत। यूपी सीनियर मेजर रैंकिंग बैडमिंटन प्रतियोगिता में आज क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में 30 मैच खेले गए। शनिवार को प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले जाएंगे और दोपहर बाद पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा। यहां हुए मैच में फाइनल विजेता गुवाहाटी में होने वाले नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेंगे। बालक वर्ग सेमी फाइनल में उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकैडमी के शांतनु शर्मा ने प्रयागराज के महेंद्र कुमार को 21-16, 21-18 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फैजाबाद के तापस शुक्ला ने उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एकेडमी के सिद्धार्थ मिश्रा को 21-14, 21-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। गर्ल्स फाइनल में गाजियाबाद की आरुषि सिह ने आगरा की राधा ठाकुर को 11-21, 21-17, 21-11 से पराजित किया।

सुधांशु तेवतिया एवं दिव्या यादव झांसी ने सारंग सैनी एवं चारू चौहान मेरठ को 21-18,  21-14 से पराजित किया। नोएडा के शुभम आनंद एवं अनुषा गोयल ने गाजियाबाद के आकाश तोमर, आरुषि सिंह-यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन को 21-13 18-21 और 21- 12 से पराजित किया। मुरादाबाद के हेमंत कुमार एवं सिमरन चौधरी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अमन पाल एवं सोनिया राजपूत को 21-9 21-7 से पराजित किया। उन्नाव के सत्येंद्र जैन एवं प्रज्ञा सिंह ने आगरा के विकास आनंद, सुभद्रा चाहर को 21-17, 21-16 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल में बालिका एकल में खेले गए मैचों के परिणाम -झांसी की दिव्या यादव ने दीपाली डाबर को 21-14 और 21-16 से पराजित किया। गाजियाबाद की आरुषि सिंह ने वाराणसी के रूद्रानी जायसवाल को 21-13 15-21 21-8 से पराजित किया। आगरा के राधा ठाकुर ने मुरादाबाद की सिमरन चौधरी को 13-21, 21-16, 21-19 से पराजित किया। मुरादाबाद की राधिका रस्तोगी ने उन्नाव की प्रज्ञा सिंह को 22-20, 21-19 से पराजित किया। क्वार्टर फाइनल बालक एकल वर्ग में खेले गए मैच के परिणाम फैजाबाद के तापस शुक्ला ने गोरखपुर के राहुल शाह को 21-18, 21-18 से पराजित किया।उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सिद्धार्थ मिश्रा ने बनारस के निशान अली को 21-16, 21-17 से पराजित किया। प्रयागराज के महेंद्र कुमार ने उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के हिमांशु को 21-9, 21-11 से पराजित किया। उत्तर प्रदेश बैडमिंटन अकेडमी के शांतनु शर्मा ने प्रयागराज के सुमित तोमर को 22-20, 21-18 से पराजित किया। डबल्स बालक वर्ग में बनारस के हाशिम अजीज और आगरा के विवेक कुमार ने गाजियाबाद के हिमांशु मित्तल के शुभम शर्मा गाजियाबाद को 21-18, 21-18 से पराजित किया। सहारनपुर के पियूष कुमार और फैजाबाद के तापस शुक्ला ने सहारनपुर के दिव्यांश रस्तोगी और मुरादाबाद के हेमंत कुमार को 21-14, 21-13 से पराजित किया।

प्रतियोगिता के दौरान काफी संख्या में बैडमिंटन प्रेमियों ने मैच का आनंद लिया इस अवसर , इनिशियम स्कूल के सागर धमेजा, पुनीत धमेजा, बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षक मनजीत सिंह, अध्यक्ष अनिल महेंद्रू, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, सचिव राजेश सक्सैना, कोषाध्यक्ष संदीप सिंह, उपाध्यक्ष अमिताभ अग्निहोत्री, आयोजन सचिव मनोज गंगवार , सौरभ पांडे, डॉ डीके गंगवार, साकेत सक्सेना, संजीव थम्मन, जॉय मैनी, कार्तिक भसीन, अजय सूरी, विनीत थम्मन, दीपक भल्ला, रवि देव, विक्रम सिंह, आबिद अली, चीफ रेफरी कृष्ण गोपाल, मैच कंट्रोलर मयंक पटेल, अजय सिंह, अभिषेक पटेल, अंशुल, मनीष, सुधांशु गंगवार, पवन गोयल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-साकेत सक्सेना

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000