लाइनपार के गोलीकांड में अभी तक नहीं हुई आरोपितों की गिरफ्तारी, रोष
पूरनपुर। नगर मोहल्ला लाइनपार साहूकारा मे एक युबक को होली खेलने के दौरान गोली मार दी गई थी, आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नही की है। साहूकारा निबासी रमेश दीक्षित का पुत्र अंकित दीक्षित मोहल्ले के एक घर मे बुलाने पर होली खेलने गया था। आरोप है कि वहां मामूली कहासूनी के बाद अंकित के सीने मे तमंचे से गोली मार दी गई थी। शोर सराबा सुनकर मोहल्ले बालो ने अंकित के परिजनों को सूचना दी। उसे घायल अबस्था मे सीएचसी लाया गया। एफआईआर दर्ज होने के बाद घायल को बरेली रेफर कर दिया गया। जहां अभी तक जिंदगी मौत से लड रहा है। घायल के भाई कुलदीप दीक्षित द्रारा दर्ज कराई गयी रिपोर्ट मे आत्माराम व अंकित आदि को नामजद किया है परन्तु पूरनपुर पुलिस ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है। सुनिये घायल की बात-
घायल को इलाज के लिए भेजा गया है। अभी तक ब्यान दर्ज नही हुआ है। 164 के ब्यान दर्ज होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाऐगी
एस. के. सिंह
कोतवाल पूरनपुर।
गोलीकांड से सम्बंधित यह भी जरूर पढिये
http://samachardarshan24.com/?p=23528
रिपोर्ट-प्रदीप मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें