प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव : अध्यक्ष पद पर सूर्यप्रकाश ने रामाधार को 307 मतों से हराया
पूरनपुर ( पीलीभीत)। प्राथमिक शिक्षक संघ के हुए चुनाव में अध्यक्ष सूर्य प्रकाश गंगवार, मंत्री विमल कुमार और कोषाध्यक्ष गुरुप्रीत सिंह भारी बहुमत से जीते।
शिक्षक संघ के चुनाव में कुल 655 वोट पड़े। जिसमें 4 वोट निरस्त हो गए।
अध्यक्ष पद में सूर्य प्रकाश गंगवार को 481 और रामाधार पांडेय को 174 मत मिले। जिसमें अध्यक्ष पद में सूर्य प्रकाश गंगवार 307 वोटों से विजयी हुए। मंत्री पद में विमल कुमार को 301 वोट, राजेश कुमार को 186 वोट और पवित्रानन्दन सक्सेना को 164 मत प्राप्त हुए। जिसमें मंत्री पद में विमल कुमार 115 वोटों से विजयी हुए। कोषाध्यक्ष पद में गुरुप्रीत सिंह को 453 वोट और प्रवेश कुमार राठौर को 198 वोट मिले। जिसमें कोषाध्यक्ष पद में गुरप्रीत सिंह 255 वोटों से विजयी हुए।
सूर्य प्रकाश गंगवार का पूरा पैनल भारी बहुमत से विजयी हुआ। भारी जीत से ढोलक नगाड़ा बजाकर खुशियां मनाई गई। इस मौके पर सन्तोष कुमार, देवेश कुमार, अर्जुन सिंह गंगवार, विश्वनाथ सिंह कुशवाहा, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, पूरनलाल, महेंद्र पाल सिंह, जयप्रकाश, भूपेंद्र सिंह, केशव कुमार, सुरेश कुमार, रईस अहमद, मुकेश बाबू, पवन कसाना, वसीम अकरम, किशन लाल, निधि दिवाकर, प्रियंका सैनी, हीनू जायसवाल, विपिन आर्य, अनुभा, राजेश लोधी, राजेश कुमार, राधेश्याम गुप्ता, सुरेश, महेश्वर सिंह, अवधेश कुमार सहित सैकड़ों शिक्षकगण मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें