न्याय पाने के लिए भटक रहा प्रतापगढ़ का पत्रकार, उत्पीड़न जारी, कोई सुनने को तैयार नहीं
लखनऊ। एक जमाना था जब एक महिला यूपी को अपनी उंगलियों पर नचाती थी। आज प्रतापगढ़ की एक महिला वहां की पुलिस को अपनी उंगलियों पर नचा रही है। दरअसल यह महिला वहां के एक पत्रकार को प्रताड़ित कर रही है। पुलिस व जिला प्रशासन पत्रकार को न्याय दिलाने में पूरी तरह फेल साबित हो रहे हैं। यह सब उसी योगी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है जो पत्रकारों को सुरक्षा व न्याय दिलाने के लंबे चौड़े वादे करती आ रही है।
योगी सरकार में नहीं बन रही सड़कें, न्याय पाने को पत्रकार परेशान। ‘पत्रकार पर लिखा हरिजन एक्ट का मुकदमा। नहीं हुई कार्रवाई। जनपद प्रतापगढ़ प्रशासन उदयपुर के अंतर्गत गांव दला पट्टी का मामला है। पत्रकारों को सुरक्षा व न्याय देने में फेल साबित हो रही योगी सरकार। पत्रकार परिषद ने लिया संज्ञान। न्याय दिलाने में जुटे वरिष्ठ पत्रकार।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें