भदोही में स्कूल बैन में लगी आग, 13 बच्चे झुलसे
भदोही : बच्चो से भरी एक स्कूल वैन में लगे गैस सिलेंडर लीके होने से एक स्कूल वैन में आग लग गयी। इसमे 13 मासूम बच्चे बुरी तरह झुलस गए। सभी बच्चो को गम्भीर हालत में जिला अस्पताल से बीएचयू रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक मौके से वैन छोड़कर फरार हो गया। बच्चो को बचाने में एक महिला भी झुलस गई। जिलाधिकारी ने पूरे ममलेंके जांच के आदेश दे दिए हैं।
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के लखनो गांव में एससी कान्वेंट स्कूल की वैन करीब 16 बच्चो को लेकर स्कूल जा रही थी। इस दौरान चलती वैन में अचानक आग लगने से हड़कम्प मच गया। आग लगते ही चालक वैन छोड़कर फरार हो गया। सभी बच्चे आग की चपेट में आकर झुलसने लगे। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने वैन का दरवाजा तोड़कर बच्चो को वैन से बाहर निकाला। सभी बच्चो के कपड़े जल रहे थे। आग बुझा कर बच्चो को निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान मौके पर एम्बुलेंस भी पहुंचने में देरी हुई। जिसके वजह से कई बच्चो को ग्रामीणों ने अपने वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। घटना सुबह साढ़े सात बजे के करीब होने के कारण जिला अस्पताल में भी स्टाफ की कमी देखने को मिली। अस्पताल में स्टाफ के पहुंचने के बाद सभी बच्चो का प्राथमिक उपचार कर उन्हें बीएचयू रेफर कर दिया गया। रेफर सभी 13 बच्चे लगभग 40 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। जिसमे तीन की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं सबसे बड़ी लापरवाही निजी स्कूल और जिला प्रशासन की सामने आई है। रसोई गैस से स्कूल वैन चलाया जाना यह बताता है कि जिला परिवहन और शिक्षा विभाग अवैध तरीके से चलाए जा रहे स्कूल वैन को रोकने में असफल है। जबकि जनपद में लगातार अवैध तरीके से चलाए जा रहे स्कूल वाहनों से घटनाये हो रही हैं और मासूम बच्चो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। अगर अवैध स्कूल वाहनों पर सख्ती बरती गई होती तो यह घटना सामने नही आती। वहीं घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने झूलसे बच्चो का हालचाल लेते हुए पूरे मामले की जांच का आदेश दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें