नई बीमारी नहीं है “कोरोना”, बर्षो से कायम है रोना, होनहार प्रियंका से जानिए क्या है सच
पीलीभीत। समूचा विश्व इस समय कोरोना का रोना रो रहा है परंतु यह नई नहीं काफी पुरानी बीमारी है। घाटमपुर निवासी भाजपा नेता लछमन प्रसाद वर्मा की पुत्री प्रियंका वर्मा ने इसके बारे में ऐसे तथ्य प्रस्तुत किये हैं जो अहम हैं। सुनिये प्रियंका की बात-
प्रियंका वर्मा पीसीएस की तैयारी कर रही है।
सामान्य ज्ञान की उक्त पुस्तक प्रतियोगी परीक्षाओं की ही है। प्रियंका के अध्ययन और
समसामयिक विषय उठाने की काफी सराहना हो रही है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें