आग लगने से जला महिला का घर, समान व नकदी भी नहीं बची
पूरनपुर। गुमता देवी पत्नी बिहारी लाल व राम कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी ग्राम नारायन पुर गोविंदपुर ग्राम पंचायत चतीपुर परिवार सहित भट्टे पर मजदूरी करने गये थे तभी घर मे आग लग गई। इससे सारा सामान जल गया और नकदी भी नही बची।
यह घटना दोपहर 12 बजे की है। जिला पंचायत सदस्य पति सोनपाल गौतम ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें