हवन पूजन से खत्म करेंगे कोरोना, कल सुबह शिवशक्तिधाम मंदिर पर होगा आयोजन
पूरनपुर। सावधानी, उपचार और बचाव के अलावा अब कोरोना पर हवन पूजन करके भी प्रहार किया जाएगा। दावा है कि यज्ञ में आहुतियां देकर कोरोना का प्रभाव कम किया जाएगा। ऐसा ही एक आयोजन 20 मार्च शुक्रवार को सुबह 9:00 बजे से पूरनपुर के अशोक कॉलोनी स्थित शिव शक्ति धाम में किया जाएगा।
[Total_Soft_Poll id=”12″]
मंदिर के महंत पंडित अनिल शास्त्री ने बताया कि देवनागरी उत्थान परिषद, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, अभा गायत्री परिवार और रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन व रोटरी क्लब रॉयल द्वारा संयुक्त रूप से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें महामृत्युंजय मंत्र और गायत्री मंत्र से पांच
कुंडी यज्ञ में आहुतियां देकर कोरोना का समूल नाश करने की तैयारी है। अनिल शास्त्री ने लोगों को इस कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में वायरस से बचाव की जानकारी देकर मास्क भी वितरित किये जायेंगे।
कोरोना के संबंध में यह भी पढ़ें-
http://samachardarshan24.com/?p=23809
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें