बॉयलर में फाल्ट से 12 घंटे बंद रही चीनी मिल, लगा जाम, किसान परेशान
पूरनपुर। चीनी मिल में बॉयलर में फाल्ट से 12 घंटे चीनी मिल बन्द रही।
चीनी मिल गेट पर भारी जाम लगा हुआ है तथा गन्ना क्रय केन्द्र पर आज तौल पूरी तरह से बन्द कर दी है। जिससे किसानों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।पूरनपुर चीनी मिल आये दिन ब्रेक डाउन में बन्द हो रही है। चीनी मिल रिपेयरिंग में भारी गोल-माल हुआ है इसकी तत्काल जाँच होनी चाहिए।
जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष मंजीत सिंह(भाकियू) पीलीभीत
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें