
गरीबों की “गुपचुप” मदद करेगा “प्रयास फाउंडेशन”, मीटिंग कल
पूरनपुर : ग़रीबों की मदद के लिये प्रयास फ़ाउण्डेशन का गठन किया गया है। इडमे बिना किसी प्रचार प्रसार के ग़रीबों की मदद की जाएगी। किसी वीआइपी से कोई उद्घाटन नही कराया जाएगा। फाउंडेशन के पत्रकार तारिक कुरैशी ने बताया कि रविवार को दोपहर 12 बजे होटल राम में फाउंडेशन की पहली मीटिंग होगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें