समाचार दर्शन 24 के संपादक सतीश मिश्र की अपील : “जनता कर्फ्यू को 100% सफल बनायें क्योंकि यह हम सबके लिए बहुत जरूरी है”
पीलीभीत। कोरोना वायरस के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 22 मार्च रविवार को सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है। सुनिये पीएम की अपील-
इसके अनुसार आप सबको अपने घरों में ही रहना है। बाहर ना निकल कर हम लोग कोरोना को खत्म करने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे। अगर किसी को कोई इमरजेंसी नहीं है तो घर से बिल्कुल ना निकले क्योंकि बाजार आदि सब कुछ बंद रहेगा। सुनिये डीएम साहब की बात, और अमल भी करियेगा-
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, एसपी अभिषेक दीक्षित, सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल, पूरनपुर के भाजपा
विधायक बाबूराम पासवान सहित समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की है। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित राजू ने

जनपद के सभी 721 प्रधानों से अपील की है कि वे अपने अपने गांव में जनता कर्फ्यू का नेतृत्व करें और इसे शत-प्रतिशत सफल बनाएं। अगर गांवो में कर्फ्यू सफल होता है तो उसके शत प्रतिशत सफल होने की संभावना है। समाजसेवी संदीप खंडेलवाल ने भी लोगों
को जागरूक किया है। पूरनपुर के उमर खान यूके ने सेनेटाइज करने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। उन्होंने जनता से आज घर से न निकलने की अपील की है। अधिकारी, पत्रकार, प्रधान, समाजसेवी, जागरूक

नागरिक सभी जनता के समर्थन में खड़े हैं तो मैं मानता हूं यह अभियान बिल्कुल ही सफल होगा। यह भी जरूर पढिये-
http://samachardarshan24.com/?p=23906
समाचार दर्शन 24 की ओर से भी आप से अपील की जाती है कि आज अपने घर में ही रहें। अपने बच्चों के साथ बैठे, आराम करें, घर मे सबकी सुने क्योंकि यह कोरोना को मिटाने का उचित माध्यम है। काफी दिन से आप घर पर रुके भी नहीं है, समझ लीजिए प्रधानमंत्री की अपील में काफी कुछ छुपा हुआ है। अपनों के साथ बैठने, प्यार लुटाने का जन्नत सा अलग ही आनंद है जो आपको अन्यत्र कहीं भी नही मिलेगा।

धन्यवाद, सुप्रभात। जनता कर्फ्यू के सफल होने की अग्रिम शुभकामनाओं के साथ।
समाचार दर्शन के साथ साझा करें अपने आज के फोटो, वीडियो और विचार
और हां जनता कर्फ्यू के फोटो, वीडिओ, विचार हमें 9411978000 पर व्हाट्सअप करना बिल्कुल मत भूलिएगा। क्योंकि समाचार दर्शन जनता कर्फ्यू के दौरान लाइव रहेगा। आपको अपने घर पर कैसा लगा, जरूर बताइएगा। शुभकामनाओं सहित। आपका
सतीश मिश्र, संपादक समाचार दर्शन 24
मो.9411978000, 8948678000
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें