
एसएसबी ने बार्डर पर पकड़ी तस्करी की मटर और छुहारा, पिता पुत्र गिरफ्तार
हजारा। सशस्त्र सीमा बल की 49वीं वाहिनी बसही कंपनी इंचार्ज भेर जी सोडा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जवान बॉर्डर पर गश्त पर थे। इस दौरान नेपाल से तस्करी कर दो बोरा छुआरा मोटर साइकिल यूपी 31 एल 4480 से लाते समय सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने पकड़ लिया। पूछताछ पर कोई सही जवाब नहीं दे सका। आरोपी ने अपना नाम सुनील कुमार पुत्र प्रदीप कुमार ग्राम मिलनबाजार थाना संपूर्णानगर जिला खीरी का बताया। इसके अलावा सशस्त्र सीमा बल कमलापुरी के प्रभारी राजमोहन सिंह ने नेपाल से तस्करी भारी मात्रा में मटर लाकर छिपा कर रखे जाने की सूचना दी। इस पर बसही के जवान और पुलिस चौकी खजुरिया से
एसआई जीवन सिंह ने मिलकर इंदिरानगर में छानबीन करते हुए संतलाल और उनके पुत्र गणेश कुमार के यहां और गन्ने में तलाशी के दौरान 32 बोरी मटर समेत पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से पकड़ी गई मटर को बीओपी कमलापुरी ले गए। बरामद माल का सीजर बना कर कस्टम विभाग पलिया कलां के हवाले किया है।
रिपोर्ट-बबलू गुप्ता
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें