एक अफवाह ने पिपरा मुंजप्ता में तोड़ा जनता कर्फ्यू, पंकज कालोनी में नामकरण की दावत
पूरनपुर। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री के आवाहन पर चौतरफा जनता कर्फ्यू चल रहा है परंतु सेहरामऊ उत्तरी के गांव पिपरा मुंजपता में किसी ने एक ऐसी अफवाह फैला दी थी उसने कर्फ्यू को तोड़ दिया है। गांव की महिलाएं अपने पुत्रों की रक्षा के लिए हैंडपंप से बाल्टी भर कर पानी कुएं में डाल रही हैं। किसी ने कहा कि जितने लड़के हो उतनी बाल्टी पानी कुएं में डालना चाहिए।इसके चलते महिलाएं बाल्टियों में पानी भर कर ला रही है और डाल रही है। इसके चलते खासी भीड़ लगी हुई है। उधर पंकज कॉलोनी में एक व्यक्ति के यहां आज नामकरण की दावत रखी गई है। इन सब को लेकर संक्रमण फैलने की आशंका से अन्य लोग परेशान हैं और अधिकारियों से शिकायत की गई है। आइए आपको दिखाते हैं कि पिपरा में किस तरह महिलाएं जनता कर्फ्यू को तोड़ रही हैं।
तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी ने बताया कि सूचना मिली है इन लोगों को सख्ती के साथ ऐसा करने से रोका जाएगा। उनके अनुसार अब तक जन सहयोग से जनता कर्फ्यू सफल रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें