घंटा-शंख बजाने नहीं जनता को समझाने निकले थे डीएम-एसपी, गलत खबरों का पुलिस प्रशासन ने किया खंडन
पीलीभीत। कल एक वीडियो में डीएम वैभव श्रीवास्तव घंटा और एसपी अभिषेक दीक्षित शंख बजाते नजर आए थे। इस पर बबाल मचा हुआ है। कई चैनलों ने भीड़ के बीच ऐसा करने पर सवाल खड़ा करते हुए खबरें दीं हैं। पुलिस प्रशासन इसका खंडब कर रहा है।
यह रहा पुलिस विभाग का खंडन
दिनांक 22 मार्च 2020 को माननीय प्रधानमंत्री महोदय के आव्हान पर पूरे देश में जनता कर्फ्यू लगाया गया था। जिलाधिकारी पीलीभीत श्री वैभव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक पीलीभीत श्री अभिषेक दीक्षित द्वारा पीलीभीत शहर में भ्रमण कर जनता कर्फ्यू का जायजा लिया गया। शहर में भ्रमण के दौरान एक स्थान पर कुछ लोग समूह में थाली, घंटा आदि बजा रहे थे जिसे देखकर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा वहां रुककर समूह में थाली घंटा बजा रहे व्यक्तियों से अलग-अलग रहकर अपनी-अपनी बालकनी – छतों या घरों के अंदर रह कर थाली, घंटे आदि बजाने की अपील की तथा समूह में न रहने के लिए कहा गया। जबकि मीडिया में इस खबर को गलत तरह से प्रसारित किया जा रहा है।ज़िलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जुलूस नहीं निकाला गया। कुछ जनता चुकी बाहर आ गयी थी ,अतः भावनात्मक जुड़ाव के द्वारा वहाँ से हटाया गया। चूँकि बल प्रयोग व्यावहारिक नहीं था।मात्र एकतरफ़ा जानकारी से इस तरह की भ्रामक खबर चलायी गयी है। प्रमाण के रूप में जिलाधिकारी पीलीभीत की मीडिया बाइट संलग्न है। सुनिये डीएम साहब की बात-
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें