गांव के कुओं में महिलाओं ने डाला पानी, अफवाह से डर : कहीं पत्थर ना बन जाएं परिजन
माधोटांडा। अफवाह भी अजीब होती है जब किसी के दिमाग में घर कर लेती है तो उसे हकीकत से कोई मतलब नहीं रहता। अफवाह पर बढ़-चढ़कर लोग भाग लेने के लिए दौड़ पड़ते हैं। चाहे उसका अंजाम फिर कुछ भी हो ऐसी ही एक अफवाह का शिकार बनी माधोटांडा कस्बा की कुछ महिलाएं जिन्हें पता नहीं किसने बरगला दिया कि जिनके जीतने बेटे हैं उसे सात नलों से पानी भर कर उतनी ही पानी की बाल्टी कुएं में डालनी होगीं तो उनके परिजन पत्थर नहीं बनेंगे फिर क्या था जिस महिला ने सुना और दौड़ी-दौड़ी अपने घरों से खाली बाल्टी लेकर आस-पड़ोस के साथ नलों से पानी भर लिया और कुएं को भरना शुरू कर दिया प्रधानमंत्री की अपील पर रविवार को जनता कर्फ्यू का आव्हान किया गया जिस पर लोगों ने अपने घरों में रहकर कोरोना
वायरस जैसे संक्रामक से बचने के लिए घर में मौजूद रहे पर सोमवार को ना जाने कहां से एक अफवाह ने कस्बा की महिलाओं को भोर होते ही पानी की भरी बाल्टियां कुएं में डालने के लिए विवश कर दिया देखिए एक नजर कस्बा के एक कुएं पर महिलाओं के द्वारा पानी डालना। रिपोर्ट-कुँवर निर्भय सिंह
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें