सबसे पहले दूर के थाने का मुआयना करने पहुंच गए नवागत एसपी
एसपी ने हजारा थाना का किया निरीक्षण, पीपल की पूजा करने व वालीबॉल खेलने से पेट न निकलने की दी नसीहत
पीलीभीत: पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने थाना हजारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान थाने के मालखाना, शस्त्रागार, लाकप, मेस, थाना कार्यालय, बैरक एवं शौचालय तथा स्नानागार के अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को थाने के समस्त अभिलेखों एवं प्रपत्रों को अद्यावधिक कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही थाना प्रभारी को समय-समय पर थाने के समस्त रजिस्टर एवं अभिलेखों का निरीक्षण करते हुये सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने थाना प्रभारी को थाना परिसर में साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने थाना परिसर की बाउंड्री कराने के साथ खाली पड़ी जमीन पर क्रीड़ा स्थल बनाकर वालीबाल फुटबॉल खेल खेलने का निर्देश दिए। ताकि पुलिस कर्मियों का पेट बाहर न निकल सके और शारीरिक रूप से हष्ट पुष्ट बने रहे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा पीपल की करें पूजा
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर द्वारा हजारा थाने के निरीक्षण के दौरान थाने के बाहर पीपल का वृक्ष देखकर पुलिसकर्मियों को नसीहत दी कि भारत एक ऐसा देश है जहां वृक्षों की भी पूजा होती है। इसलिए रोज सुबह थाना प्रभारी को कहा कि पूजा किया करें।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें