कोरोना पीड़ित महिला का बेटा भी निकला संक्रमित, पीलीभीत में हड़कंप, पीड़ितों की संख्या 2 हुई
पीलीभीत। जनपद में एक और व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद इस 33 वर्षीय युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। सीएमओ डॉ सीमा अग्रवाल ने बताया कि पहले अमरिया के हररायपुर की जिस महिला में कोरोना की पुष्टि हुई थी उसके परिवार के चार पांच सदस्यों की जांच एहतियात के तौर पर कराई गई थी। अब उसी महिला के बेटे में कोरोना पॉजिटिव मिला है। उसका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। किंग जार्ज मेडिकल कालेज लखनऊ के डॉक्टरों ने माना कि यह युवक किसी दूसरे देश से नही आया बल्कि सऊदी अरब से लौटी माँ से ही संक्रमित हुआ है।
जनपद में एक ही परिवार के दो सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है और सतर्कता काफी अधिक बढ़ाते हुए अमरिया विकास खंड के 21 उन गांवों में सैनिटाइज कराने की तैयारी की जा रही है जहाँ की लोग सऊदी अरब से उमरा करके आये थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें