♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पत्रकार का पत्र : डीएम साहब गांवों की साफ सफाई और स्प्रे पर भी दीजिये ध्यान

*माननीय जिलाधिकारी महोदय*
पीलीभीत
*सर जी-प्रणाम।*

मेरे विचार में एक सोच है जो आप तक शेयर कर रहा हूं,But उसके उचित अनुचित का परीक्षण आप के स्तर से ही होना है। बात गांव में साफ सफाई की है, तो आपके प्रयास से साफ सफाई की व्यवस्थाएं पहले से बेहतर रही है, फिर भी संसाधनों के अभाव और जागरूकता की कमी के कारण अभी भी गांव में सफाई की समुचित सोच और तरीके नहीं है। आपने माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वचछ भारत मिशन के अभियान को धरातल तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। शहर – गांव में सफाई का माहौल बन ही रहा था कि कोरोनावायरस ने दस्तक दे दी और चीन‌ में एक और संकट हंता‌ वाइरस का शुरू हो गया। इससे निपटने की आप की सारी व्यवस्थाएं सजग है और निरंतर आप जुटे हुए हैं आपका अभी के का सारा प्रयास बेहतर और सराहनीय रहा है। इसके लिए आपको बधाई के साथ साथ हमेशा ईंश्वरीय शक्ति आप के साथ बनी रहे यही प्रार्थना करता हूं।

*साथ ही जो मेरा सुझाव है वो इस प्रकार है*
👉🏻 यदि उचित हो तो गांव मोहल्लों में मैथालिन और फिनायल को बराबर बराबर मिलकर एक टंकी में भरकर घरों गलियों में स्प्रे कराई जाये।
👉🏻प्रधान, सफाई कर्मियों और समाज सेवियों को जिम्मेदारी सौंपी जाए।
👉🏻 हर खाद की दुकानों पर मौजूद टंकियों की सेवा ली जाए।
👉🏻कृषि विभाग की भी अहम भूमिका हो सकती है।
👉🏻 मेलाधिन और फिनायल हर जगह मौजूद हैं।
👉🏻 यदि इस कार्य से कुछ लाभ मिलने की संभावना हो तो विचार किया जाए।
👉🏻 गांव की गली मोहल्लों और घरों के कीटाणु रहित रखने का यह सस्ता शुलभ साधन हो सकता है।
👉🏻 यदि इस कार्यक्रम की रूपरेखा में मेरी कही जरूरत होगी तो मैं निशु:ल्क सेवा हेतु आप व देश सेवा के लिए समर्पित हूं।

*🙏 मुकेश सक्सेना एडवोकेट पत्रकार*
*मो9719710192*

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000