लॉक डाउन : पिथौरागढ़ से चार दिन पैदल चलते चलते पूरनपुर पहुँचे खीरी और बहराइच के मजदूर, हुई आवभगत

पीलीभीत। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में खीरी व बहराइच के लोग काम करने गए थे परंतु वहा न काम मिला न दाम, ऊपर से लाक डाउन हो गया। तो खाली हाथ 11 मजदूर वहां से पैदल ही चल दिए। 4 दिन की पद यात्रा करते-करते आज पूरनपुर पहुंचे। यहां पुरानी स्टेट बैंक के पास पुलिस द्वारा उनके जलपान व भोजन की व्यवस्था कराई गई। सभासद आलोक गुप्ता, गुरुद्वारा सिंह सभा के बलजीत सिंह खैरा, जसवीर सिंह, मनजीत सिंह आदि ने दूध पिलाया। एसडीएम हरिओम शर्मा, सीईओ योगेंद्र कुमार, तहसीलदार विजय त्रिवेदी, इंस्पेक्टर पहुंच गए व इन लोगों के रहने की व्यवस्था करा दी।  संजय पांडे एडवोकेट व गुरुद्वारा सिंह सभा की ओर से भोजन की व्यवस्था कराई गई। समाजसेवी अशोक खंडेलवाल भी वहां पहुंच गए और यह सब संयोजन किया। इन लोगों में शामिल चंदन ने बताया कि उनके साथी रमाकांत, सन्नू, जयकरण, चिंटुआ आदि हैं। 8 लोग लखीमपुर के धौराहरा तहसील की रमिया खेड़ा ब्लॉक के रानीपुरा के हैं जबकि तीन मजदूर बहराइच जनपद के हैं। यह सब लोग रात में रुकने के बाद सुबह तड़के 3:00 बजे पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। चंदन ने बताया कि रास्ते में खाने-पीने को अधिकारियों ने ही कुछ व्यवस्था कराई और 4 दिन में पदयात्रा करके यहां पहुंचे पाए।

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000
preload imagepreload image
04:04