घुंघचाई में कोरोना के खिलाफ बोली, सिख संगत की युवा टोली, हाइवे से गांव की गलियां तक सेनेटाइज हो लीं

घुंघचाई। सिख समाज की युवा टोली द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजर दवाई का छिड़काव बस अड्डे की दुकानों के अलावा गांव की गलियों में पहुंचकर  किया गया। लाइव देखिये नजारा-

इस प्रशंसनीय पहल कि लोगों ने जमकर सराहना की। पूरा विश्व कोरोनावायरस को लेकर के प्रभावित है इसके चलते कई जाने जा चुकी है। वही शासन द्वारा लॉक डाउन कर दिया गया जिससे लोग घरों पर ही रहे और सुरक्षित रहे लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा भले ही गांव और गलियों में दवाई का छिड़काव सुनिश्चित ना किया गया हो लेकिन सिख संगत हमेशा ही अच्छे कामों के लिए जानी जाती रही है। क्षेत्र के जगतपुर जमुनिया गांव की युवा टोली द्वारा ट्रैक्टर की स्प्रे मशीन से सैनिटाइजर दवाई का छिड़काव घुंघचाई बस अड्डे की दुकानों के अलावा चौकी परिसर बा गांव की विभिन्न गलियों में घूम घूम कर दवाई का छिड़काव किया गया।  इस दौरान युवा टोली द्वारा कई लोगों को मास्क भी वितरित किए गएम इस सराहनीय पहल की लोगों ने जमकर प्रशंसा की। दवाई का छिड़काव करने वालों में भूपेंद्र सिंह काले, विक्रम सिंह, बलराज सिंह, जुगराज सिंह , अमृतपाल सिंह मौजूद थे।

रिपोर्ट-लोकेश त्रिवेदी

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000