बिलसंडा में लॉक डाउन का उल्लघंन करना पड़ा महंगा
*पुलिस एक्शन के मूड में आयी सिखाया सबक*
*निजी अस्पताल के कंपाउंडर को पीटा*
*बिलसंडा*। चेतावनी के बावजूद भी लांक डाउन का उल्लघंन करना अब लोगों को महंगा पड़ रहा है। पुलिस ने ऐसे उलंघन करें बालों पर अपना रूख सख्त कर लिया है। भीड़ को कंट्रोल रखने और घरों में कैद रखने के लिए सड़कों पर दौंड लगाने बालो पर जमकर लाठियां भांजी। कई बाइक सवारों और राहगीरों को डंडों से पीटा। इधर प्राईवेट अस्पताल आ कंपाउंडर बेहटा का राजीव बिलसंडा निजी अस्पताल से घर वापस लौट रहा था कि पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी। उसने एसपी को शिकायती पत्र भेजा है। महिला सिपाही पर भी पिटाई करने का आरोप लगाया है। हालांकि रोजमर्रा की चीजों को खरीदने के लिए डिस्टेंस पालिसी के तहत छूट भी दी गयी थी। पुलिस ने आलू की मैटाडोर सहित कुछ लोगों को हिरासत में लिया, कसूर इतना था कि यह लोग आलू उतार रहे थे। रोजमर्रा की बस्तुओ की महंगाई और कालाबाजारी रोकने को भी निरंतर पुलिस एक्शन में नजर आयी। थाना प्रभारी हरिशंकर वर्मा ने कहा कि लांक डाउन समाज की जिंदगी बचाने के लिए है हर किसी को इसका पालन करना चाहिए उलंघन करने वाले को बख्शा नहीं जायेगा। हम सभी मिलकर इस ख़तरनाक समय को टाल दें यही हितकारी होगा।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें