बाहर से आ रहे मजदूरों व गरीबो को बाटे जा रहे भोजन के पैकेट, दी जा रही सामग्री
पीलीभीत। कोरोना लॉक डाउन के दौरान गरीबों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशान वे मजदूर हैं जो दूसरे प्रदेशों से पैदल ही अपने घर जा रहे हैं। ऐसे लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ रहे हैं। पुलिस प्रशासन व सामाजिक संगठनों के लोग ऐसे लोगों को भोजन करा रहे हैं ।पीलीभीत में कवारथी सेवादल, सिख संगत व अन्य लोगों ने भोजन के पैकेट वितरित किए। पूरनपुर में कोतवाली पुलिस, अधिवक्ता संजय पांडे, विजय सिंह, सुशील चंद्र मिश्रा आदि के द्वारा भोजन के पैकेट पिथौरागढ़ से आए श्रमिकों को उपलब्ध कराए गए। यह लोग पैदल ही वहां से चलकर लखीमपुर के लिए जा रहे हैं। आज काफी संख्या में लोग यहां पहुंचे जिन्हें भोजन कराया गया। यह पहल काफी सराही जा रही हैं। आर्य समाज पुरनपुर मे एक रसोई की व्यवस्था की जा रही है। जहाँ भोजन उपलब्ध रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें