सुहास बाजार में बृद्ध से टकराकर छात्रा हुई बेहोश
गजरौला थाना क्षेत्र के बरखेड़ा नेशनल हाईवे के ब्राइट फ्यूचर डिग्री कॉलेज गजरौला कला की बीएससी सेकंड ईयर की छात्रा सपना अपनी सहेली सत्यवती के साथ साइकिल सर जा रही थी। सुहास बाजार में एक बुजुर्ग से टक्कर लगने से सपना बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने उसे बड़ी मशक्कत के बाद होश में लाया। बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी सहली के साथ करनापुर से गजरौला कॉलेज में पढ़ने आती है। बाजार में सड़क पर भीड़ अधिक होने के साथ-साथ लोगों को वहां निगलने में दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं।
रिपोर्ट-सर्वेश कुमार शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें