कोरोना संक्रमण को लेकर अभिभावकों को जागरूक कर रहे स्कूल संचालक
पण्डित जियालाल उ०मा० वि० सपहा पूरनपुर पीलीभीत उ० प्र०
अपील
प्यारे बच्चों,
हम सब आपके अभिभावक, माता-पिता एवं शुभ चिंतक हैं। हम सबसे बड़ा आपका कोई शुभ चिंतक नहीं है। वर्तमान समय में पूरे देश में कोरोना वायरस का संक्रमण व्याप्त है। जो महामारी के रूप में फैल रहा है। हम सबको बड़े साहस से इस बीमारी को फैलने से रोकना है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने आह्वान कर हम सबसे सहयोग मांगा है। प्यारे बच्चों आप सभी से अपील है कि आप अपने, माता-पिता, भाई- बहन और सभी सगे संबंधियों के साथ अपने – अपने घरों पर ही रहे और यदि वे कॉलेज, हास्टल या किसी अन्य जगह पर हैं वहीं पर रहे। किसी भी प्रकार की यात्रा आदि न करें और न ही घर से बाहर सार्वजनिक स्थानों पर जाएं। बच्चे स्वयं एवं उनके माता-पिता सभी घर में ही रहकर पूजा पाठ/ इबादत करें। कोरोनावायरस से बचाव की इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। यह एक खतरनाक संक्रामक रोग है खांसते, छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें। हाथों से नाक, आंख और चेहरे को न छुए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।
प्यारे बच्चों आप सभी सुरक्षित रह कर देश को सुरक्षित रख सकते हैं। देश हित में आप का सहयोग अपेक्षित है।
सतीश मिश्र (प्रबन्धक )
महेश चन्द्र मिश्र प्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ
पं०जियालाल उ०मा०वि०
सपहा पूरनपुर (पीलीभीत)
गन्ना कृषक महाविद्यालय की तरफ से भी की गई अपील
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें