भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मंडी पहुंचकर लिया जायजा, सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की अपील
पूरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने आज प्रातः मंडी समिति पहुंचकर सब्जी विक्रेताओ एवं फल विक्रेताओं से उनकी समस्याएं सुनी और फल विक्रेताओं द्वारा विधायक जी से शिकायत की गई कि फल एवं सब्जी की गाड़ियों को माधोटांडा क्षेत्र में उत्तराखंड जाने ब आने के दौरान प्रशासन चालान कर रहा है जिससे बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
जिसको विधायक जी ने गंभीरता से लेते हुए एसडीएम कलीनगर व सीओ को कड़े निर्देश देते हुए सब्जी एवं फल की गाड़ियों को शांतिपूर्वक आवागमन में कोई समस्या ना हो के लिए निर्देशित किया और जनमानस के सहयोग के लिए आदेश दिए। जनता से बात कर सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखने की अपील की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें