कसगंजा में पुलिस प्रशासन के मना करने के बावजूद भी दरगाह शरीफ पर पहुंचते रहे लोग, नहीं दिखा लाकडाउन का असर
*
पीलीभीत। भारत सहित पूरा विश्व महामारी के संकट से जूझ रहा है इसके संक्रमण से बचने के लिए पूरे भारत को लाकडाउन किया गया है।कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग दिख रहा है । वहीं कुछ लोग लापरवाही कर रहे हैं जिससे खतरा बढ़ने की आशंका बनी हुई है ।केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक लगातार अपील कर रही हैं कि लोग अपने घरों में ही रहें एवं घर से ही पूजा पाठ एवं नमाज पढ़ी जाए लेकिन इसके बावजूद कुछ जगह इन आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है । कसगंजा में स्थित दरगाह शरीफ पर हर बृहस्पतिवार को सैकड़ों लोग फातिहा लगाने के लिए पहुंचते हैं ।लाकडाउन के चलते पुलिस प्रशासन लगातार जगह-जगह लाकडाउन की स्थिति का जायजा कर रही है। बृहस्पतिवार को लोग महामारी की भयावह स्थिति को गंभीरता से लेते नहीं दिखे। 5 से 10 लोगों के झुंड फातिहा लगाने के लिए पहुंच रहे थे। लगभग 5:30 बजे घुंघचाई चौकी से दो कांस्टेबल दरगाह शरीफ पहुंचे एवं दरगाह शरीफ को बंद करवा दिया एवं वहां मौजूद दरगाह शरीफ के संरक्षक को दरगाह शरीफ ना खोलने की हिदायत दी लेकिन पुलिस के हटते ही दरगाह शरीफ को फिर खोल दिया गया एवं फिर वही फातिहा लगाने का कार्यक्रम शुरू हो गया । दरगाह शरीफ पर ना ही कोई मास्क लगाए हुए दिखाना ही कहीं सैनिटाइजर की व्यवस्था दिखी उसके बावजूद भी फातिहा लगाने के लिए पहुंचने वाले लोग एक दूसरे से मिल रहे थे। एवं कोई भी एक दूसरे से दूरी बनाए( सोशल डिस्टेंस) नहीं दिखे।
रिपोर्ट-कृष्ण गोपाल मिश्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें