बिलसंडा में फांसी पर झूला किशोर, बिलख उठे परिजन
बिलसंडा। थाना क्षेत्र के गांव मुडिंगवां के एक किशोर शिवम् पुत्र राजेन्द्र (10) ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। इससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को शील कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फांसी लगाने का कारण अभी अज्ञात बना हुआ है। घटना सुवह आठ बजे की है, जब परिवार के लोग घर में नित्य कर्म में विजी थे और किशोर शिवम् घर में पड़ी एक ओर खपरौल के नीचे टगी प्लास्टिक की रस्सी का गले मेंफंदा लगाकर झूम गया। किशोर के शव को फांसी पर लटका देख घर में कोहराम मच गया। खबर थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर वर्मा को मिली तो वो भी पुलिस फोर्स के अलावा ईंटगांव चौकी इंचार्ज मनोज कुमार के साथ पहुंच गये। पुलिस के लिए अभी घटना की कोई कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है परिजन फांसी लगाकर आत्महत्या की बात कह रहे है।चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सब भेज दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया पीएम रिपोर्ट आने पर ही अगली कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
*रिपोर्ट मुकेश सक्सेना के साथ राजेंद्र वर्मा*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें