गजरौला में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुरनपुर में प्रयास
गजरौला। गजरौला थाना क्षेत्र बड़ी अग्यारी मैं महिला सुमन कश्यप 35 वर्ष पत्नी हरिवावू कश्यप ने कल देर रात अपने घर मे कुडे मे साडी फंसाकर गले मे बांधकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों ने गजरौला पुलिस को सूचना दी। सुहास चौकी इंचार्ज नरेन्द्र तिवारी मौके पर पहुंचकर छान वीन की। गजरौला पुलिस शब को अपने कब्जे में लेकर और पंचनामा भरकर शब को पीएम के लिए मुख्यालय भेज दिया। उधर पुरनपुर कोतवाली के जेठापुर गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की पर उसे बचा लिया गया।
रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें