सिख संगत ने दूरी बनाकर गरीबों के लिए बनाए भोजन के पैकेट
पूरनपुर। गुरुद्वारा असाम रोड पूरनपुर की संगत व अकालीदल कार्यकरताओं ने मिलकर आज छठवे दिन गरीब जनता के लिये लंगर तैयार किया। जिसमे आपस में उचित दूरी व सफाई का विशेष ध्यान रखा गया। वाहेगुरू से अरदास कर सरबत के भले की कामना के लिये नाम जपा। वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु वाहेगुरु। इसके बाद जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें