बिलसंडा के सुरेश गुप्ता ने पीएम केयर फंड को दिया सवा लाख दान
अभी तक के बिलसंडा के सबसे बड़े दानवीर बने सुरेश चंद्र गुप्ता
पीएम मोदी के कोरोना के खिलाफ जंग में बिलसंडा का योगदान
बिलसंडा। कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में बिलसंडा के समाजसेवी भी पीएम मोदी के साथ सहयोग में जुटे हुए हैं। यही वजह ही कि निरंतर पीएम केयर फंड में दानवीरों की वीरता जारी है। बिलसंडा में समाजसेवियों में हमेंशा निस्वार्थ भाव से अग्रिणी भूमिका रखने वाले नगर के प्रमुख ईंटभटटा मालिक सुरेश चंद्र गुप्ता ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग को जीतने के लिए योगदान स्वरुप सवा लाख रूपए की धनराशि पीएम केयर फंड को प्रदान की है। श्री गुप्ता अभी तक के दानवीरों की धनराशि देने वालों में बिलसंडा में प्रथम स्थान पर है। समाजसेवी सूरेश चंद्र गुप्ता ने पंजाब नेशनल बैंक पहुंच कर अपनी फर्म राम जी व्रिक फील्ड से यह धनराशि पीएम केयर फंड मे़ भेजी। श्री गुप्ता के द्वारा कोरोना संकट की इस घड़ी में देश के लिए यह योगदान किए जाने की हर किसी ने सराहना की। यहां पर इनसे पूर्व नगर के प्रमुख चिकित्सक डा श्रीनिवास शर्मा एक लाख, के अलावा डा आनंद प्रकाश गुप्ता, शकुंतला आटोमोबाइल, राधेश्याम जायसवाल भी पीएम केयर फंड में धनराशि दान कर चुके हैं।
रिपोर्ट-मुकेश सक्सेना एडवोकेट
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें