♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सुंदरकांड समूह ने जरूरतमंदों को वितरित की खाद्य-सामग्री, खिले चेहरे

लॉकडाउन के चलते सुंदरकांड समूह के लोगों ने असहाय लोगो को वितरित की खाद्य सामग्री,सामग्री पाकर खिले गरीबो के खिले चेहरे और दिया आशीर्बाद,लॉक डाउन में कुछ समाज सेवी भी कर रहे है जरूरत मन्दो की खुल के मदद

पीलीभीत के नगर बिलसंडा में आज सुन्दर काण्ड समूह के सदस्यो भी गरीव व् जररुतमन्दो की मदद खुल करते नजर आ रहे है सदस्यो द्वारा नगर के दर्जनों जरूरत मन्द परिवारों में पहुँच कर दाल,आटा,चावल तेल आदि समेत सामग्री वितरित की जिसको पाकर गरीबो के चेहरे खिल उठे और सभी ने आशीर्बाद दिया, खाद्य सामिग्री वितरित करते हुए सुन्दरकांड समूह बिलसण्डा के सदस्य राजेश मिश्रा, “राजू” और अरविन्द कुमार शुक्ला (भरत जी)सचिन मिश्र, रजनीश मिश्रा(प्रखर)दिनेश अवस्थी, राजीव त्रिवेदी, मनोज वर्मा, भोलानाथ जायसवाल,सुन्दरलाल पटेल समेत सदस्य मौजूद रहे।

आप को बता से की लॉक डाउन में काम न होने के कारण काम मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट है वही दूसरी और उनकी मदद को कई सामाजिक संगठन आगे आकर खुलकर जरूरत मंदो की मदद कर रहे है बिलसंडा के एक बरात घर में भी सम्माजसेवियो द्वारा गरीबो को लिए खाना बनवाकर घर घर पहुंचाया जा रहा है वही सभासद संगठन के पदाधिकारी भी अपने अपने वार्डो के जरूरतमन्दों परिवारों को चिन्हित कर उनके घरों पर खाना भेज रहे है।

रिपोर्ट/मुकेश सक्सेना एडवोकेट/राजेन्द्र वर्मा

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

क्या भविष्य में ऑनलाइन वोटिंग बेहतर विकल्प हो?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809666000