विधायक बाबूराम पासवान ने तहसील पहुचकर देखी राहत व भोजन वितरण व्यवस्था
पुरनपुर। भाजपा विधायक बाबूराम पासवान ने मंगलवार को तहसील पहुंचकर निरीक्षण किया और गरीबों को खाद्य सामग्री वितरण हेतु तहसीलदार से जानकारी ली और वहां मौजूद रजिस्टर मे पात्र व्यक्ति के मोबाइल नंबर ना होने पर मोबाइल नंबर भी रजिस्टर में लिखने के निर्देश दिए । साथ ही नायब तहसीलदार अनुराग सिंह ने लंच पैकेट डेली एक हजार बनवाने हेतु जानकारी दी। इसके अलावा विधायक ने पात्र व्यक्तियों को चिन्हित कर खाद्य सामग्री निशुल्क देने के लिए कड़े निर्देश दिए। विधायक ने स्टाक किए गए गोदाम का भी निरीक्षण किया और कच्चे खाद्य सामग्री को देने व कहा ताकि लाक-डाउन के दौरान कोई भी भूखा ना रहे। निरीक्षण के दौरान एनटी तहसीलदार अनुराग सिंह ने बताया कि क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने व समाजसेवियों ने अपनी सुरक्षा से सामग्री स्वता भेजी है और इस सामग्री में चावल दाल नमक आटा तेल साबुन आदि व्यवस्था कराई गई है। तहसीलदार विजय त्रिवेदी भी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें