गरीबों को कम राशन देने से आक्रोश, लाइव देखिये ग्रामीणों ने कैसे किया विरोध
योगी सरकार गरीबो को मुफ्त राशन दे रही है पर कोटेदार कम राधन देकर उनका पेट काट रहे हैं। प्रति कार्ड 2 से 5 किलो तक कम राशन मिलने से गरीब सकते में हैं। कोटेदारों का तर्क है कि उन्हें गोदाम से कम माल मिलता है। जो सुविधाशुल्क पहले लिया जाता था वो इस बार भी लिया गया। इसको लेकर गांव गांव झगड़े हो रहे हैं। गजरौला के गाँव मे कम राशन देने को लेकर तकरार हुई। लाइव देखिये वीडियो-
गजरौला। कोटेदार की बेटी व कोटेदार ने गाली गलौज देकर भगा दिया। कोटेदार लल्लू लाल निवासी बकैनिया ताल्लुक महद कई वर्षों से राशन कोटा चला रहा है। इस बीच लोगों को एक या 2 किलो राशन कम देता है। तथा ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की लेकिन शासन प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। आज राशन लेने सुरेश मास्टर का बेटा अमन गया। तो कोटेदार की बेटी आरती ने उसे गाली गलौज देकर भगा दिया। तभी गांव वालों ने भी विरोध किया। फिर वह कोटेदार अपने परिवार के साथ ग्रामीणों को राशन कार्ड देकर भगाने के लिए धमकी दे रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल शासन प्रशासन की मनमानी से गरीब व्यक्ति को लॉक डाउन के चलते हुए खाने का शाशन नही मिल पा रहा है। रिपोर्ट-महेन्द्रपाल शर्मा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें